[ad_1]

सिडनी में खेले जा रहे बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच विवादों से घिर गया है। टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अभद्र व्यवहार किया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल के अनुसार, ‘बीसीसीआई ने आस पूरे मामले को बहुत ही मजबूती से उठाया है। बीसीसीआई के सचिव ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष से इस प्रकरण पर बात की और अपनी नाराजगी व्यक्त की। बीसीसीआई के सचिव जयशाह लगातार हो रही घटनाओं पर अपनी चिंता भी जाहिर की।’ उन्होंने बताया, ‘दोनों बोर्ड अभद्र व्यवहार करने वाले दर्शकों पर कड़ी कार्रवाई करने पर सहमत हुए हैं। इस कार्रवाई के साथ यह संदेश दिया जाएगा कि इस तरह के दुर्व्यवहारों कि क्रिकेट और समाज में कोई जगह नहीं है।

IND vs AUS: आर अश्विन ने बताया सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन क्या रहेगी टीम इंडिया की रणनीति

…to send out a strong message that racism and discrimination do not have a place in our great sport and in any walk of society: Arun Singh Dhumal, Honorary Treasurer, BCCI (2/2)

— ANI (@ANI) January 10, 2021

इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘नस्लभेदी टिप्पणियों की हमारे समाज और खेल में कोई जगह नहीं है। मेरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष से बात हुई है वह भी इस बात पर सहमत हैं। इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

नस्लभेदी टिप्पणी पर सिक्योरिटी गार्ड के रवैये से नाराज हुए आर अश्विन

Racism has no place in our great sport or in any walk of society. I’ve spoken to @CricketAus and they have ensured strict action against the offenders. @BCCI and Cricket Australia stand together. These acts of discrimination will not be tolerated. @SGanguly99 @ThakurArunS

— Jay Shah (@JayShah) January 10, 2021

क्या है पूरा मामला

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मैच रेफरी से नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन चौथे दिन भी दर्शकों का एक समूह भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें मैदान से बाहर कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे मसले पर माफी मांग चुका हैं वहीं आईसीसी की तरफ से इस घटना की जांच हो रही है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here