[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया चोट की समस्याओं से जूझ रही है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी या तो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं या फिर टीम का हिस्सा ही नहीं बन पाए थे। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जिस एक गेंदबाज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वह टी नटराजन हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट बाॅलर से लेकर टेस्ट डेब्यू करने तक की उनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लग रही है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज की तारीफ भी सभी कर रहे हैं। वीरेन्द्र सहवाग सहित कई अन्य पूर्व क्रिकेटर भी नटराजन की गेंदबाजी की तारीफ की है।
BCCI ने फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट देने को कहा
टी नटराजन तब पहली बार सुर्खियों में आए जब उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उनके याॅर्कर की तारीफ सभी कर थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक नेट बाॅलर के रुप में चुनें गए। लेकिन फिर टी20, वनडे और टेस्ट मैच में डेब्यू करके ना सिर्फ सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है बल्कि उन्हें भारतीय गेंदबाजी का भविष्य भी कहा जा रहा है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘नटराजन की कहानी किसी सपने से कम नहीं है। इस युवा खिलाड़ी के लिए काफी अच्छा लग रहा है।’
NZ से करारी हार के बाद PAK टीम में बड़ा फेरबदल, 6 खिलाड़ी हुए बाहर
Natarajan’s story is a stuff dreams are made of. Feel delighted for the young man. pic.twitter.com/OMr4KNaoPt
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 15, 2021
वहीं मोहम्मद कैफ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘नटराजन का टेस्ट क्रिकेट में सफल होना, टेनिस गेंद से खेल रहे क्रिकेटरों के प्रेरणादायक कहानी है। लगे रहो भाई लोग।’ वहीं प्रज्ञान ओझा ने भी नटराजन के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर एडम गिलक्रिस्ट ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा
Natarajan’s early success in Test gives hope to millions of tennis ball cricketers playing in gallis, maidans, building compound, parks. Bowling with soft ball makes your wrist strong and teaches you street smartness. Lage raho Bhai log. #INDvsAUS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 15, 2021
नटराजन ने टी20 और वनडे इंटरनैशनल की तरह टेस्ट में भी टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और पहले दिन मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन के रूप में टीम इंडिया को दो अहम विकेट दिलाए। वेड 45 और लाबुशेन 108 रन बनाकर आउट हुए। ब्रिसबेन में मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 274 रन बना लिए हैं।
[ad_2]
Source link