[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन पहले दिन शानदार रहा और टीम ने महज विकेट खोकर 150 से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे विल पुकोवस्की ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन (67) नाबाद लौटे। भारतीय टीम की फील्डिंग पहले दिन काफी खराब रही और ऋषभ पंत ने पुकोवस्की के दो कैच टपकाए, जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने उनको जमकर लताड़ा और साहा को बेहतर विकेटकीपर बताया। इसी बीच, आकाश चोपड़ा पंत और साहा को लेकर भारतीय फैन्स के बीच चल रही जंग पर भड़क गए और उन्होंने फैन्स को जमकर लताड़ा।
Indian cricket fans on Social Media
Every time Pant drops a catch—Told you…Saha is a better keeper.
Every time Saha gets out—Told you…Pant is better batsman.
It’s incredible how the perception is made that Pant can’t keep and Saha can’t bat. 🤷♂️🤦♂️
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 7, 2021
दरअसल, सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की के दो कैच टपकाए, जिसमें से एक अश्विन की गेंद पर आया कैच काफी आसान भी था, लेकिन पंत उसको पकड़ने में नाकाम रहे। पंत द्वारा दिए गए दो जीवनदान का फायदा युवा बल्लेबाज ने उठाया और 62 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी। पंत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहे और ट्विटर पर हर किसी ने साहा को बेस्ट विकेटकीपर बताया। इस बात पर आकाश चोपड़ा भड़क उठे और उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर। जब पंत कैच ड्रॉप करते हैं – कहा था, साहा बेहतर कीपर हैं। हर बार जब साहा जल्दी आउट हो जाते हैं- कहा था, पंत बेहतर बल्लेबाज हैं। यह अतुल्य है कि कैसे धारणा बनाई गई है कि पंत कीपिंग नहीं कर सकते और साहा बैटिंग नहीं कर सकते।’
बीसीसीआई के लेटर लिखने के बाद ब्रिसबेन से मिली भारतीय टीम को
भारतीय टीम के गेंदबाज इस सीरीज में पहली बार बेअसर नजर आए, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन पहले दिन एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे। कंगारू टीम की तरफ से पुकोवस्की (62) और लाबुशेन (नॉआउट 67) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। हालांकि, चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर (5) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुजारा को कैच देकर चलते बने। पुकोवस्की के आउट होने के बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ (31) भी अच्छी लय में नजर आए और शुरुआत से ही टीम इंडिया के गेंदाबजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया।
[ad_2]
Source link