[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 338 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 131 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्नस लाबुशेन (91) भी लय में दिखाई दिए, लेकिन अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इंजरी के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर (5) हालांकि पहली पारी में कुछ नहीं कर सके। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने वॉर्नर की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं और कहा कि वह पूरी तरह से फिट दिखाई नहीं दिए। 

AUSvIND: मांजरेकर ने जडेजा की तारीफ में किया ट्वीट, जमकर हुए

सोनी नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टॉस जीतना काफी अच्छा रहा। यह फैक्ट है कि वॉर्नर वापस आ चुके हैं और वह पुकोवस्की के साथ खेल रहे हैं, जिनका यह पहला टेस्ट मैच है। डेविड वॉर्नर मुझे रस्टी नजर आए, वह खेले नहीं और वह थोड़ा तनाव में दिखाई दिए। तो उनकी फिटनेस एक चिंता का विषय जरूर है। दूसरी तरफ पुकोवस्की को थोड़ा लक का साथ मिला, लेकिन मुझे लगता है वह अच्छी लय में नजर आए। वह परिस्थिति से घबराएं हुए नही दिखे और लगा कि वह टीम के सदस्य हैं लाबुशेन और स्मिथ की तरह।’

जडेजा के इस बुलेट थ्रो ने किया किया AUS और स्मिथ की पारी का अंत-

डेविड वॉर्नर को दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी, जिसके चलते वह पूरी टी20 सीरीज और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके थे। हालांकि, इस मैच से पहले भी वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं थे और साहयक कोच एंड्रयू मेकडॉनल्ड ने कहा था कि अगर वॉर्नर 90 प्रतिशत भी फिट होंगे तभी वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। 
 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here