[ad_1]
ब्रिसबेन टेस्ट मैच को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। बीसीसीआई ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी हो गई है, लेकिन बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को साफ किया है कि टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ब्रिसबेन में एक दिन भी नहीं रुकेगी। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को लेकर उस समय बड़ा विवाद हो गया था, जब टीम इंडिया के एक सूत्र ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा था कि टीम इंडिया क्वारंटाइन की पांबदियों को देखते हुए चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती है। इसके बाद, क्वींसलैंड सरकार ने तीखा बयान जारी करते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम नियमों के मुताबिक नहीं खेलने चाहती है तो उसको ब्रिसबेन आने की जरूरत नहीं है। क्वींसलैंड सरकार के इस बयान से बीसीसीआई खफा हो गई थी और कहा था कि वह ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट को लेकर विचार करेंगे।
दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पर लगाया बुरा व्यवहार करने का आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेलने की लिए राजी हो गई है, लेकिन बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ शर्त भी रखी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा है कि ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया वहां पर एक भी दिन नहीं रुकेगी। बीसीसीआई ने साफ किया है कि सीए ऐसे इंतजाम करे जिससे टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम वहां से निकल सके। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन, बीसीसीआई ने सीए को कहा है कि भारतीय टीम के वापस लौटने की व्यवस्था इस तरह से होने चाहिए कि टीम को टेस्ट खत्म होने के बाद वहां बिना बात के ना रुकना पड़े। टीम को रवानगी तुरंत होनी चाहिए और अगर संभव हो तो मैच खत्म होने वाली रात को भी टीम को रुकना ना पड़े। सबसे पहली फ्लाइट की व्यवस्था की जाए। यह टीम के खिलाड़ियों को होटल में खुले तौर पर घूमने की रिक्वेस्ट के अतिरिक्त है।’
इरफान पठान की फिल्म का टीजर यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें
ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी जबर्दस्त रहा है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा था कि कंगारू टीम के रिकॉर्ड को देखकर ब्रिसबेन जाने से डर रही है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में जबर्दस्त वापसी करते हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।
[ad_2]
Source link