[ad_1]

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उसे परेशानी में डाला। भारत के कई खिलाड़ी इस दौरे में चोटिल हुए और आलम यह था कि शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट एकादश उतारना मुश्किल हो गया था। 

IPL 2021: बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा

गिलक्रिस्ट ने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, ‘उन्हें इस दौरे में जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना किया वह शानदार है। उन्हें यह पता करना चाहिए कि इतने अधिक खिलाड़ी चोटिल क्यों हुए।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगी बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा। उन्हें यह पता करना होगा कि ऐसा क्यों हुआ और ये उनके नियंत्रण में थी या नहीं।’

न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, 6 खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से किया गया बाहर 
 
भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने अभी तक सीरीज 1-1 से बराबर रखने में अबतक सफल रहा है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ”लेकिन आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की अदम्य इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here