[ad_1]

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में कई बार उतार चढ़ाव आया। लेकिन अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह का संघर्ष दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। खासकर हनुमा विहारी और अश्विन की अटूट साझेदारी ने एक हारे हुए टेस्ट को ड्राॅ करवाने में सफल रही। दोनों बल्लेबाज चोट के बावजूद भी पिच पर डटे रहे। हालांकि दोनों खिलाड़ी अंतिम टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं है। 

BCCI ने फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट देने को कहा

ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होने पहले हनुमा विहारी ने एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में हनुमा विहारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसपर भी संशय बरकरार है। 

Until next time 🇦🇺 pic.twitter.com/sq1WIHWdpB

— Hanuma vihari (@Hanumavihari) January 15, 2021

तीसरे टेस्ट मैच की आखिरी पारी को अगर छोड़ दें तो विहारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने बल्लेबाजी से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। जिसके कारण उनके चयन पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा था। लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के बाद वह भले ही कुछ चोट के कारण कुछ मैच के लिए बाहर हो गए हैं। लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे। 

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर एडम गिलक्रिस्ट ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा 

ब्रिसबेन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए थे। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही कंगारू टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने शतक जड़ा। जबकि टेस्ट डेब्यू कर रहे टी नटराजन को दो सफलता मिली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here