[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने निर्णायक टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी मार्कस हैरिस को आंखें जमाने का मौका नहीं दिया। हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई, जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन के दर्द के चलते गेंदबाजी नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए। सैनी का बचा हुआ ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया और वह मीडियम पेस गेंदबाजी करते दिखाई दिए, जिसको लेकर दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर उनसे जमकर मजे लिए और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सर्तक रहने की सलाह दी डाली।
@Jaspritbumrah93 and and @MdShami11 better watch out , new fast bowler in the wings @ImRo45 #absolutelyrapid pic.twitter.com/4HoF8zcl9A
— DK (@DineshKarthik) January 15, 2021
दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की गेंदबाजी को देखने के बाद अपने ट्विटर पर एक ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह और और मोहम्मद शमी सर्तक रहना, नया तेज गेंदबाज विंग्स में है।’ रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए काफी कम देखा गया है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा इससे पहले दो विकेट ले चुके हैं। रोहित ने 34 टेस्ट मैचों में इससे पहले महज आठ बार गेंदबाजी की है। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था, जबकि 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी वह एक विकेट ले चुके हैं।
🗣 Bowler’s name?
Rohit Sharma into the attack. #AUSvIND pic.twitter.com/BviAdv64Cv
— ICC (@ICC) January 15, 2021
ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की शानदार पारी खेली। लाबुशेन के अलावा, मैथ्यू वेड (45) और स्टीव स्मिथ (36) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। भारत की टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किेए। टीम की तरफ से टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने अपना डेब्यू किया, जबकि जडेजा की जगह पर शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी के स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम गाबा के मैदान पर अपने दो प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अश्विन के बिना उतरी है।
[ad_2]
Source link