[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पर खेला जाएगा। चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अबतक दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल रही हैं। जहां एक तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वाॅर्नर की भी वापसी हो रही है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक वीडियो शेयर करते हुए डेविड वाॅर्नर और जो बर्न्स के मजे लिए हैं।
दिग्गज AUS खिलाड़ी की भविष्यवाणी, टॉप ऑर्डर में सफल होंगे जडेजा
वसीम जाफर ने दो बच्चों के मैच खेलने का वीडियो ट्वीट पर शेयर किया। जिसमें लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करने वाले बच्चे ने राइट हैंड से बल्लेबाजी करने वाले बच्चे को धक्का दे दिया। जाफर ने लिखा, ‘एक्सक्लूसिव फुटेज, डेविड वाॅर्नर फिर से अपनी पोजीशन मांग रहे हैं।’
दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 2 साल के लिए बनाया अपना असिस्टेंट कोच
Exclusive footage of David Warner forcing Joe Burns out to reclaim his position at the top 😛#AUSvIND pic.twitter.com/TCLcZr0WAh
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 6, 2021
बहुत हद तक संभव है कि डेविड वाॅर्नर, विल पुकोव्सकी के साथ तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने आए। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वाॅर्नर के आने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पहले से मजबूत होगी। वाॅर्नर की फिटनेस के अलावा कंगारू टीम इस समय स्टीव स्मिथ की फाॅर्म को लेकर भी काफी चिंतित है। एशेज सीरीज के बाद स्मिथ का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।
[ad_2]
Source link