[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट बेहद जल्द गंवा दिए। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर खड़े हुए और अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। पुजारा को ऋषभ पंत के रूप में एक अच्छा पार्टनर मिला है और दोनों मिलकर पांचवें विकेट के लिए पचास से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं। पंत अपनी इस पारी में काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं और खुलकर शॉट्स खेल रहे हैं। इसी बीच, ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के सरजर्मी पर एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। उन्होंने विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Rishabh Pant in Tests in Australia:
25
28
36
30
39
33
159*
29
26* (today)First visiting player to score 25+ in nine consecutive innings in Australia.
Wally Hammond, Rusi Surti & Viv Richards have all did that in eight consecutive innings each.#AUSvIND pic.twitter.com/nMW7YxKNB7— Cricbuzz (@cricbuzz) January 9, 2021
दरअसल ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। पंत से पहले विव रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 8 इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। रिचर्ड्स के अलावा, वॉली हैमंड ने भी लगातार 8 पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे। पंत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर काफी शानदार रहता है। पिछले दौरे पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतकीय पारी भी खेली थी। पंत ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी अच्छी लय में नजर आए थे और 29 रनों की पारी खेली थी। एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन साहा के दोनों ही पारियों में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट में पंत को टीम में शामिल किया गया।
पाकिस्तान में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान
हालांकि, सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान पंत अपनी खराब विकेटकीपिंग के चलते फैन्स और पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर रहे थे और रिकी पोंटिंग ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी। पंत का प्रदर्शन हाल फिलहाल में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल 2020 में भी वह रनों के लिए जूझते नजर आए थे। इससे पहले, तीसरे दिन की शुरुआत में पैट कमिंस ने कप्तान रहाणे को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली सफलता दिलाई, रहाणे काफी दबाव में नजर आ रहे थे और आखिरकार वह आउट होकर पवेलियन लौटे।
[ad_2]
Source link