[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत की आधी टीम टी ब्रेक से पहले ही पवेलियन लौट चुकी है। पैट कमिंस ने कंगारू टीम को दिन की पहली सफलता चेतेश्वर पुजारा (25) के रूप में दिलाई, जो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। इसके बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) और मयंक अग्रवाल (38) भी अपना विकेट फेंककर चलते बने। पिछले टेस्ट में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ऋषभ पंत पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके। पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे शार्दुल ठाकुर ने अपनी पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया और नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस के ओवर में छक्का और चौका लगाया। शार्दुल का बैटिंग करने का यह अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया और ट्विटर पर लोगों ने इसको लेकर काफी मजे भी लिए।
Pat Cummins against Shardul Thakur pic.twitter.com/a6nffq0hRg
— Viru Sharma (@183Mirpur) January 17, 2021
shardul thakur after hitting cummins for two classic boundaries #INDvsAUS pic.twitter.com/h88oHR0gwx
— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) January 17, 2021
दरअसल, ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर उतरे और उन्होंने जोश हेजलवुड की तीन गेंदों पर लेग बाई का रन बनाया, लेकिन इसके अगले ओवर में उन्होंने पैट कमिंस की पहली गेंद पर छक्का और इसी ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया। शार्दुल ने कमिंस के इस ओवर में कुल 12 रन बटोरे। शार्दुल का यह तूफानी अंदाज ट्विटर पर फैन्स को काफी पसंद आया और उन्होंने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस को भी जमकर ट्रोल किया। इससे पहले, गेंदबाजी में शार्दुल ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।
Australian team to Shardul thakur#INDvsAUS pic.twitter.com/Y0GzqdRicH
— गुरुजी (@GURUJI_123) January 17, 2021
Washington Sundar And Shardul Thakur🔥🔥🔥🔥.. pic.twitter.com/xvssS94a19
— Jethalal (@Jethiya_lal) January 17, 2021
शार्दुल ठाकुर को सिडनी में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो चुके रवींद्र जडेजा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल के साथ-साथ टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी गई है। टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हुई। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
[ad_2]
Source link