[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हुई है। टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू कर रहे दो युवा गेंदबाज टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी तीन विकेट झटके। वहीं, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया है। पैट कमिंस ने गिल को पवेलियन की राह दिखाई। शुभमन गिल पहली पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके बल्ले के ऊपर किसी भी स्पॉन्सर का स्टिकर नहीं दिखा, जिसको लेकर ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए।
shaw bats with MRF and Gill without any sponsor pic.twitter.com/VwaQ2tgS0d
— 𝑷𝒓𝒂𝒔𝒉𝒂𝒏𝒕 (@Kohliesque) January 16, 2021
Shubman Gill has the naked bat. I reckon might be a few sponsors lining up to get a bit of this exciting young batsman
— Peter Lalor (@plalor) January 16, 2021
शुभमन गिल का प्रदर्शन अबतक इस सीरीज बतौर सलामी बल्लेबाज काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित भी किया है। गिल इस सीरीज के दो मैचों में अबतक 53.67 के औसत से 161 रन बना चुके हैं। हालांकि, ब्रिसबेन की पहली पारी में जरूर वह कुछ खास नहीं कर सके। शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ जब गाबा के मैदान पर ओपनिंग के लिए उतरे तो हर किसी की नजर उनके बल्ले पर पड़ी। गिल के बैट पर किसी भी स्पॉन्सर का स्टिकर नहीं था, जिसको देखकर फैन्स काफी हैरान हो गए। एक फैन ने पृथ्वी शॉ को ट्रोल करते हुए कहा कि शॉ के बल्ले पर एमआरएफ का स्टिकर और शुभमन गिल का बैट बिना किसी स्पॉन्सर के।
Shubman Gill Using bat without sponsor’s sticker #AUSvIND
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) January 16, 2021
How does a class player like Shubman Gill not have a bat sponsor? #AUSvIND
— Mike (@Slim_Ekim) January 16, 2021
इससे पहले, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ऑलआउट किया। हालांकि, कैमरन ग्रीन और टिम पेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने पेन को आउट करके तोड़ा। इसके बाद, सुंदर ने ग्रीन को बोल्ड करके टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाई। अपना 100वें मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे नाथन लायन को भी वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई, जबकि नटराजन ने आखिरी विकेट के रूप में जोश हेजलवुड को आउट किया।
[ad_2]
Source link