[ad_1]

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने सोमवार को अपने लिए सबसे खराब दिनों में एक करार दिया। उन्होंने कहा मैंने तीन कैच छोड़कर अपनी टीम को निराश किया और एक तरह से तीसरा टेस्ट मैच ड्राॅ करवाने में भारत की मदद की। भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था और उसने पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्राॅ करवाया। पेन ने कहा कि उन्होंने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

बेटी के पिता बने विराट कोहली, फैंस इस अंदाज में दे रहे हैं बधाई

पेन ने ऋषभ पंत के दो कैच छोड़े जिन्होंने 97 रन की तेज पारी खेली और भारत की जीत की उम्मीद जगाई। इसके बाद उन्होंने हनुमा विहारी को भी जीवनदान दिया जो 23 रन बनाकर नाबाद रहे और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 39) के साथ मिलकर मैच ड्राॅ कराया। पेन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित तौर पर इस परिणाम में छोड़े गए कैच की भूमिका भी अहम रही। परिणाम किसी के पक्ष में भी जा सकता था लेकिन मैं बहुत निराश हूं। मुझे अपनी विकेटकीपिंग पर गर्व है। मेरे लिए आज का दिन सबसे बुरे दिनों में से एक था।’ 

अश्विन ने की विहारी की तारीफ, कहा-शतक के बराबर है उनकी पारी

उन्होंने कहा, ‘यह भयावह अहसास है यह जानते हुए कि हमारे तेज गेंदबाजों और हमारे स्पिनर (नाथन लियोन) ने अपनी जीजान लगा दी थी। मुझे निश्चित तौर पर लग रहा है कि मैंने उन्हें निराश किया।’ उन्होंने ब्रिसबेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के संदर्भ में कहा, ‘मुझे यह स्वीकार करना होगा लेकिन मुझे अगले सप्ताह एक और मौका मिलेगा इसलिए अब आगे के बारे में सोचते हैं।’ अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पेन की उनके साथ झड़प भी हुई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘जब खेल चल रहा था तो थोड़ा बहस हुई थी। वे समय बर्बाद कर रहे थे, हम थोड़ा निराश हो रहे थे, हमने उसे बताया तो उसने भी बात की और यह खेल का हिस्सा है। कुछ भी गलत नहीं हुआ।’

सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहने पर भारत ने किया कमाल, AUS में बनाया खास रिकॉर्ड

पेन ने कहा कि भारत ने कड़ा संघर्ष किया और वह इस परिणाम का हकदार था। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम मैच जीतना चाहते थे। हमने पर्याप्त मौके बनाये। हमारे लिये मैच में कई सकारात्मक पहलू रहे। यह टेस्ट क्रिकेट का शानदार मैच था।’ पेन ने कहा, ‘हम जैसा समझते थे भारत ने वैसे ही कड़ा संघर्ष किया। हम जीत हासिल न करके निराश हैं लेकिन मेलबर्न टेस्ट के बाद हमारे लिए कुछ अच्छे पहलू भी रहे।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here