[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को लेकर संशय बना हुआ है। ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लेटर लिखा है। बीसीसीआई ने इस लेटर में कोविड-19 प्रोटोकॉल (बाॅयो-बबल) नियमों में ढील देने की मांग की है। क्वींसलैंड प्रशासन ने इससे पहले बड़े सख्त लहजे में कहा था कि अगर नियमों के अनुसार नहीं खेलना है तो भारतीय टीम ब्रिसबेन ना आए। जिसके बाद ही यह लेटर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखा गया। 

लगातार हो रही तीखी आलोचनाओं पर क्या बोले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिसबाह उल हक 

बीसीसीआई की तरफ से लिखे गए पत्र में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा गया है, ‘दोनों बोर्ड के बीच जो एमओयू (MOU) सिग्नेचर किए गए हैं उसमें दो हाॅर्ड क्वारंटाइन का कहीं भी जिक्र नहीं है। भारतीय टीम हाॅर्ड क्वारंटाइन सिडनी में पूरा कर चुकी है।’ बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा है, ‘क्वारंटाइन नियमों में छूट को लिखित रूप में दे।’ भारतीय टीम जब यूएई से सिडनी पहुंची थी तब नियम इतने कठिन थे कि हर एक फ्लोर पर पुलिस तैनात रहती थी।

जानिए किस तारीख को हो सकती है IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

बीसीसीआई ने उम्मीद जताई, ‘सबकुछ ठीक हो जाएगा और टीम ब्रिसबेन जाएगी। उम्मीद है कि आईपीएल की तरह वहां भी कोविड-19 (बाॅयो-बबल) के नियम रहेंगे।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। इस समय के नियमों का अनुसार खिलाड़ी अपने फ्लोर पर ही एक दूसरे से मिल सकते हैं। 

पंत के ड्रॉप कैच को लेकर पूछे गए सवाल पर जानिए सिराज ने दिया क्या जवाब

समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने बताया, दोनों बोर्ड के बीच चर्चा चल रही है। बीसीसीआई ने क्वारंटाइन नियमों में छूट की मांग की है।’ अगर बीसीसीआई नियमों से सहमत नहीं हुआ तो सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में ही खेला जाएगा। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here