[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की। सिडनी टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुशेन 65 रन और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर इस समय क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए अजय जडेजा ने कहा भारत को पहली बार डिफेंसिव खेल खेलना पड़ रहा  है। 

पुकोवस्की ने बताया किस IND गेंदबाज को खेलना सबसे मुश्किल था

सोनी स्पोर्ट्स नेटर्वक से बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा, ‘मेलबर्न टेस्ट मैच की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है। उनके खेलने के तरीके में बदलाव आया है। वह इस मैच अटैक करके खेल रहे हैं। इसलिए भारतीय टीम विकेट लेने के बजाए डिफेंसिव खेल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के प्रमुख गेंदबाज अश्विन को जिस तरह खेला है, वह शानदार है। चौका लगने के बाद शाॅर्ट लेग का खिलाड़ी हटा लिया जाता है। जो दर्शाता है कि इंडियन टीम डिफेंसिव सोच रही है।’

लगातार हो रही तीखी आलोचनाओं पर क्या बोले मिसबाह उल हक 

अजय जडेजा ने पिच क्यूरेटर की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपको ग्राउंड्समैन को भी क्रेडिट देना होगा। यह पिच पहले के मैचों की तुलना में अलग है। पहले दो मैचों में गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है।’ 

जानिए किस तारीख को हो सकती है IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। जो भी टीम सिडनी टेस्ट मैच जीतने में सफल रही वह सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना लेगी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here