[ad_1]

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू कर दिया है। 4 जनवरी को बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि सभी फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहती हैं 21 जनवरी तक कर दें। ऐसे में माना जा रहा है कि उसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में खिलाड़ियों की नीलामी भी की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स केदार जाधव को इस बार रिलीज करने जा रही है। 

जानिए किस तारीख को हो सकती है IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

चेन्नई के स्टार आलराउंडर केदार जाधव के लिए बीता आईपीएल सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज करने जा रही है। इनसाइड स्पोर्ट्स को सूत्रों ने बताया, ‘जाधव 2020 के सीजन में बहुत बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह अपने फाॅर्म और फिटनेस दोनों से जूझ रहे थे। इसलिए सीएसके जाधव के विषय में नहीं सोच रही है।’

AUSvIND: ऋषभ पंत के ड्रॉप कैच को लेकर पूछे गए सवाल पर जानिए सिराज ने दिया क्या जवाब

केदार जाधव को 2018 की नीलामी में 7.8 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था। जाधव तब सिर्फ एक मैच खेले थे। साल 2019 में भी वह टीम के लिए बहुत उपयोगी नहीं रहे थे। जबकि 2020 में उन्होंने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले लेकिन सिर्फ 62 रन ही बना पाए थे। वहीं बोर्ड का इस समय पूरा ध्यान सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here