[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन कबतक खेला जाएगा इसको लेकर संशय बरकरार है। 4 जनवरी को हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह तय हुआ था कि सभी टीमें जिन खिलाड़ियों को नए सीजन के लिए रिलीज करना चाहती हैं वह 20 जनवरी तक बीसीसीआई को नाम बता दें। समाचार एजेंसी एएनाई को आईपीएल के सीओओ ने बताया कि नए खिलाड़ी 4 फरवरी तक अपना नाम नीलामी के लिए दे सकते हैं।
शर्मनाक! सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी मोहम्मद सिराज को क्राउड से पड़ीं गालियां
IPL Auction 2021: Franchises must complete retention process by January 20
Read @ANI Story | https://t.co/CkXhPIib28 pic.twitter.com/fpkkvfrYRb
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीओओ हेमंग अमीन एक अनुसार, ‘सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को रिलीज करने की प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरी कर लें। वहीं जिन खिलाड़ियों को नीलामी में हिस्सा लेना है और पहले से वह आईपीएल का कांट्रैक्ट नहीं साइन किए हैं तो वह सभी 4 फरवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फाॅर्म भर सकते हैं।’ उन्होंने बताया, ‘इसके बाद बीसीसीआई स्टेट एसोसिएशन को फाॅर्म भेजगी। इस दौरान बीसीसीआई खिलाड़ी या उनके मैनेजर से कोई बातचीत नहीं करेगी। ऐसे में अगर कोई गलती होती है तो खिलाड़ी उसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।’
हेमंग अमीन ने बताया, ‘ऐसे खिलाड़ी जिनका जन्म 1 अप्रैल 2002 के बाद हुआ है वह सभी इस नीलामी में हिस्सा ले पाएंगे। लेकिन प्रथम श्रेणी मैच खेलना अनिवार्य होगा।’ उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘ऐसे खिलाड़ी जो भारत के लिए बिना खेले घरेलू टूर्नामेंट से रिटायर हो चुके हैं उन्हें अपना नाम देने से पहले बीसीसीआई से पहले अनुमति लेनी होगी।’
हेड कोच बाउचर चाहते हैं फिर द. अफ्रीकी टीम से जुड़ जाएं कालिस
बीसीसीआई की पूरी कोशिश है कि इस बार तय समय पर ही आईपीएल का आयोजन हो। हालांकि तारीख और जगह को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। बीसीसीआई का प्रयास है कि इस बार टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाए।
[ad_2]
Source link