[ad_1]
आईपीएल के नए सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी। फैन्स इस आईपीएल ऑक्शन का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। 1,114 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
IPL Auction: आशीष नेहरा ने बताया किस खिलाड़ी की लगेगी सबसे ऊंची बोली
बीसीसीआई के अनुसार 164 भारतीय, 125 विदेशी खिलाड़ी, 3 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे। सभी खिलाड़ियों को बेस प्राइज के आधार पर अलग-अलग कैटगिरी में बांटा गया है। इसमें से सिर्फ 61 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 11 स्थान खाली है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज कर पैसा बचाया है। ऐसे में वह भी बड़े खिलाडियों पर दांव लगा सकते हैं।
SA के दिग्गज बल्लेबाज फाॅफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
लेकिन फैन्स के मन में आ रहा होगा कि वह आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे। आइए हम आपके इन सवालों के जवाब दे देते हैं। भारतीय समयानुसार 3 बजे ऑक्शन स्टार्ट होगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 HD चैनल पर किया जाएगा। वहीं हाॅटस्टार लोग आनलाइन भी इसे देख पाएंगे।
[ad_2]
Source link