[ad_1]
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में गुरुवार को खेल की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो से हुई। इन्होंने पांच सवालों का सही जवाब देकर 10 हजार रुपये जीत लिए थे। अमिताभ बच्चन संग इन्होंने छठे प्रश्न से खेल की शुरुआत की। एक के बाद एक सवाल का सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीते। 50 लाख रुपये के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया।
यह था प्रश्न
पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज कौनसा है?
A- पाइराइट
B- क्वॉट्र्ज
C- वैनेडियम
D- जिरकॉन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’ से मिले पुराने ‘टप्पू’, शो में वापसी पर कही यह बात
जल्द मां बनने वाली हैं अनीता हसनंदानी, बोलीं- मैं एक्साइटेड हूं, लेकिन…
इस सवाल का सही जवाब जिरकॉन था। हालांकि, अनुज कुमार ने खेल को क्विट करने के बाद पाइराइट पर ताला लगवाया था, लेकिन वह गलत जवाब था। बता दें कि खेल के शुरुआत में अनुज का एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कितने गरीब परिवार से आते हैं। दिन के 776 रुपये कमाते हैं। जीती हुई धनराशि से बेटे की पढ़ाई और मां की सेवा, घर और अपने सपने पूरे करना चाहते हैं।
[ad_2]
Source link