[ad_1]

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट अफसीन नाज के साथ हुई। 3 प्रश्नों का जवाब देकर सोमवार को अफसीन नाज ने पांच हजार रुपये जीत लिए थे। अमिताभ बच्चन ने इसके आगे के खेल की शुरुआत की। बता दें कि अफसीन नाज, बिलासपुर की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं।
अफसीन नाज 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटी हैं। उन्हें 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं पता था, जिसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया। 

यह था प्रश्न

1942 में अमेरिकन-ब्रिटिश-डच-ऑस्ट्रेलियन कमांड ऑफ द अलाइड फोर्सेस का कमांडर किसे बनाया गया था?

A-    लॉर्ड विलिंग्डन
B-    लॉर्ड लिनलिथगो
C-    लॉर्ड वेवेल
D-    लॉर्ड माउंटबेटन

सलमान खान ने शादी पर की खुलकर बात, कहा- उस लड़की से करूंगा जो…

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा काम करने की जगह करती हैं खुद को असुरक्षित महसूस, वीडियो शेयर कर बताया

इसका सही जवाब लॉर्ड वेवेल था। बता दें कि अफसीन नाज की जल्द ही शादी होने वाली है। होने वाले शौहर भी पेशे से टीचर हैं। अमिताभ बच्चन संग अफसीन नाज ने कुछ पर्सनल बातें कीं जो सभी के लिए मनोरंजक साबित हुईं। अफसीन जीती हुई धनराशि से घर बनाएंगी और सपने पूरे करेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here