[ad_1]
Aus vs Ind 3rd Test Match Day-5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
LIVE ALL UPDATES:
04:47 AM: 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/3, पंत 2 और पुजारा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:40 AM: 35.4 ओेवर में नाथन लॉयन की गेंद पर रहाणे ने दिया मैथ्यू वेड को आसान सा कैच। रहाणे ने 4 रनों की पारी खेली। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।
04:31 AM: पांचवें दिन का खेल शुरू। अजिंक्य रहाणे और पुजारा भारत की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए अभी 309 और बनाने हैं।
Let’s do this!
Watch #AUSvIND on @FoxCricket, @7Cricket & @kayosports: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/OeCilOQY7s
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
[ad_2]
Source link