[ad_1]

किसी भी त्योहार को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम त्योहार के हिसाब से ड्रेसअप करके टेस्टी पकवान बनाकर मिल-बांटकर खाएं। ऐसे में त्योहार कोई भी हो ऐसा करने से उनकी रौनक बनी रहती है और हम रोजाना के स्ट्रेस से भी कुछ देर के लिए मुक्त हो जाते हैं।लोहड़ी पर अगर आप कुछ अलग तरह का गेटअप करने की सोच रही हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं- 

पटियाला स्टाइल सूट
लोहड़ी की बात हो और पंजाबी आउटफिट यानी पटियाला स्टाइल की बात न हो ऐसा कैसे होगा। पटियाला सलवार और कुर्ता कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ देखने में खूबसूरत भी लगता है।

फुलकारी दुपट्टा
अगर आप प्लेन पटियाला सूट पहन रही हैं तो उसके साथ हेवी फुलकारी दुपट्टा कैरी करें। ये आपके लुक में इंस्टेंट ग्लो ले आएगा।

 

जैकेट के साथ ब्लेजर
आज के फैशन ट्रेंड में एथनिक जैकेट को ब्लेजर के साथ टीमअप कर स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। यह ड्रेस लुक को निखारने के अलावा ठंड से बचाने का काम भी करती है।

 

बन (जूड़े) में लगाएं गुलाब का फूल 
लोहड़ी के लिए हेयरस्टाइल भी परफेक्ट होना चाहिए। इसके लिए आप जूड़ा बनाकर इसे गुलाब के फूल से सजा सकती हैं।

 

कशीदे वाली जूतियां
घुंघरू और कशीदे वाली जूतियां चुन सकती हैं। ये आपको परफेक्ट लुक देने में खूब काम आएंगी।
 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here