[ad_1]

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने वैकेंसी निकाली हैं। NALCO SUPT JOT  और ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है।  कुल 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

पद का नाम 
SUPT JOT 

ऑपरेटर

योग्यता: उम्मीदवार के पास 10वीं पास औऱ आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा बॉ.लर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

अनुभव:

ऑपरेटर  (बॉयलर) Gr. III – 2 साल

ऑपरेटर  (बॉयलर) Gr. II – 5 साल

ऑपरेटर  (बॉयलर Gr. I – 8 साल

ऑपरेटर  (बॉयलर Gr. III – NIL

ऑपरेटर  (बॉयलर Gr. II – 2 साल

ऑपरेटर  (बॉयलर Gr. II – 2 साल

वेतन:

ऑपरेटर  (बॉयलर) Gr. II – .29500-3%-70000/-

ऑपरेटर  (बॉयलर) Gr. II  – Rs.31500-3%-80000/-

ऑपरेटर  (बॉयलर) Gr. II – Rs.34000-3%-90000

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NALCO की ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here