[ad_1]
आईपीएल की तर्ज पर खेली पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी एनाउंसमेंट की है। पीएसएल का नया सीजन 20 फरवरी से शुरू होगा। पहला मैच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 22 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
रविन्द्र जडेजा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ, जानें क्या कुछ कहा
📢 𝗛𝗕𝗟 𝗣𝗦𝗟 𝟲 𝗦𝗰𝗵𝗲𝗱𝘂𝗹𝗲 📢
Araha hai #HBLPSL6 ka mausam! Mark your calendars!
Which match-up are you most excited about? https://t.co/85V75YQ2Tz@MultanSultans @TeamQuetta @KarachiKingsARY @IsbUnited @PeshawarZalmi @lahoreqalandars pic.twitter.com/wJxUIlUyjt
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 8, 2021
कोरोना को देखते हुए इस बार पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच कराची और लाहौर में ही खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर (कमर्शियल) बाबर हामिद के अनुसार, ‘हमारे लिए यह काफी कठिन था। लेकिन टूर्नामेंट के सफल आयोजन और लीग से जुड़े लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि टूर्नामेंट के सभी मैच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पिछली बार मुल्तान और रावलपिंडी में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए थे मुझे उम्मीद है कि स्थिति बेहतर होने पर यहां मैच आयोजित करने पर विचार किया जाएगा।’ पहला मैच कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडीएटर्स के बीच है।
धीमी बल्लेबाजी के लिए पुजारा हुए ट्रोल, फैन्स ने शेयर कीं FUNNY MEMES
पूरे टूर्नामेंट को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण के दौरान सभी मैच कराची में खेले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में मैच का आयोजन लाहौर में होगा। इस बार पीएसएल में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। हालांकि दर्शकों को मैच देखने की अनुमति होगी या नहीं इस पर आगे फैसला किया जाएगा।
[ad_2]
Source link