[ad_1]
रियलमी का नया फोन Realme Koi (Realme V15) जल्द ही रिलीज होने वाला है। चीन में इसकी लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। स्मार्टफोन इस हफ्ते के आखिर तक बाजार में आ जाएगा। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर अपलोड हुई टीजर इमेज के अनुसार, Realme V15 गुरुवार यानी 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले Realme Koi के कोडनाम वाले इस स्मार्टफोन की कुछ लाइव इमेज भी लीक हुई थी।
Realme V15, Realme V3 और V5 5G के बाद यह Realme V सीरीज का तीसरा फोन है। ऑफीशियल टीजर के अनुसार, Realme V15 ग्रेडिएंट कलर की फिनिशिंग के साथ रियर पैनल में ‘डेयर टू लीप’ टैगलाइन के साथ आएगा। देखने से यह पैनल प्लास्टिक का नजर आता है। बता दें कि Realme V15 कंपनी का एक किफायती 5G फोन होने की उम्मीद है।
So yes, the Realme Koi (Realme V15) is launching in China on January 7.#Realme #RealmeKoi #RealmeV15 pic.twitter.com/jkUwyjN4ky
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 4, 2021
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा लीक, बिटकॉइन के बदले बेच रहे हैकर्स
64MP का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर
फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। इमेज से पता चलता है कि एलईडी फ्लैश के बगल में ’64MP AI कैमरा’ लिखा हुआ है। Realme V15 के बारे में अभी तक हम केवल उतना ही जानते हैं जितना हमें टीजर इमेज से पता चला है। हालांकि, इससे पहले जो फोटो लीक हुई थी उससे हमें Realme V15 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाला नया Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन, भारत में 5 जनवरी को लॉन्चिंग
अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है फोन
इससे पहले, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने डिवाइस की कुछ लाइव इमेज के साथ इसके डीटेल्स ट्वीट किए थे। रियलमी के इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह 125W अल्ट्रा-फास्ट फास्ट चार्जिंग और दूसरे फीचर्स के साथ बाजार में आ सकता है। फोन में Realme X7 Pro और Realme Q2 की तरह ग्रेडिएंट फिनिश हो सकती है। Realme Koi मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U SoC के साथ आएगा। इसका वजन 176 ग्राम तक हो सकता है। Realme अपने इस मॉडल में इन-डिस्प्ले या साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकता है।
[ad_2]
Source link