[ad_1]
रियलमी का नया फोन Realme Koi (Realme V15) लंबे इंतजार के बाद आज यानी 7 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। Realme V15 उर्फ Realme Koi, आज दोपहर 2 बजे (11:30 बजे IST) चीन में लॉन्च होने वाला है। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फ़ोन को खरीदने के लिए अभी तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग प्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही Realme Koi का प्री रजिस्ट्रेशन JD.com(Jingdong) पर शुरू कर दिया है।
मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
बता दें कि Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने लॉन्चिंग से एक दिन पहले ही खुलासा कर दिया है कि अपकमिंग Realme V15 स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इससे पहले लीक जानकारी में दावा किया गया था कि ये फोन 50W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें:- Poco के इन स्मार्टफोन्स की घटी कीमत, 1500 रुपये तक हुए सस्ते
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके सभी स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं।जानकारी के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रेक्टैंगुलर शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फोन के फ्रंट पैनल पर एक पंचहोल कैमरा दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इस फ़ोन के सभी खास फीचर्स के बारे में..
ये भी पढ़ें:- आज लॉन्च हो रहे हैं Lava के नए फोन, वॉटरड्राप नॉच डिस्प्ले के साथ मिलेगा 16MP का सेल्फी कैमरा
Realme V15 aka Realme Koi Specifications
>> Realme V15 फोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।
>> ये स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होगा।
>> इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन को बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
>> Realme V15 कंपनी की नई V सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा, इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन Realme V5 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
[ad_2]
Source link