[ad_1]
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield के लिए बीते साल का आखिरी दिसंबर महीना काफी बेहतर रहा। बीते दिसंबर महीने में वाहनों की बिक्री में पूरे 37% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। घरेलू बाजार से लेकर एक्सपोर्ट तक हर सेक्टर में कंपनी के वाहनों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते दिसंबर महीने में कंपनी ने कुल 68,995 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जो कि पिछले साल महज 50,416 यूनिट्स थी। कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री में तकरीबन 35% की बढ़ोत्तरी हुई है, इस दौरान कंपनी ने कुल 65,492 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में 48,489 यूनिट्स थी।
यह भी पढें: Tata Gravitas से लेकर Hector Plus तक, जनवरी महीने में लॉन्च होंगी यह बेहतरीन गाड़ियां
इसके अलावां एक्सपोर्ट बिजनेस में सबसे ज्यादा 82% की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में कुल 3,503 यूनिट्स वाहनों को एक्सपोर्ट किया है। जो कि पिछले साल के दिसंबर महीने में 1,927 यूनिट्स थी। कंपनी ने सबसे ज्यादा क्लॉसिक 350 मॉडल की बिक्री की है। यह बाइक लंबे समय से ग्राहकों के बीच खासी लोकप्रिय है, इसकी शुरूआती कीमत 1.61 लाख रुपये है।
Royal Enfield के सीईओ विनोद के देसारी ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया कि, हमने अगले 5 से 7 सालों तक के लिए प्रोडक्ट प्लान तैयार कर लिया है और तकरीबन हर तिमाही में एक प्रोडक्ट को बाजार में उतारेंगे। कंपनी इस साल बाजार में Classic 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल सहित कई नई बाइक्स को पेश करने वाली है।
[ad_2]
Source link