[ad_1]
अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung लाया आपके लिए बड़ी सेल। Samsung ने Big TV Days Sale शुरू की है। इस सेल में सैमसंग अपनी प्रीमियम स्मार्ट टीवी रेंज पर कुछ खास ऑफर्स दे रहा है। बता दें कि ये ऑफर्स आपको ऑफलाइन खरीदारी करने पर मिलेंगे। इस सेल में ग्राहकों को फ्री स्मार्टफोन, फ्री साउंडबार, 20 पर्सेंट तक का कैशबैक और ईएमआई समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Big TV Days सेल 31 जनवरी तक चलेगी।
सेल में इन टीवी पर मिलेंगे ये ऑफर्स
>> Samsung Big TV Days में 55 इंच और उससे ज्यादा इंच के सभी प्रीमियम टीवी पर ईजी ईएमआई ऑप्शन और कैशबैक ऑफर कर रही है। ग्राहकों को Samsung के स्मार्ट टीवी पर 20 पर्सेंट तक का कैशबैक और एक्सटेंडेड वॉरंटी मिल रही है। इस ऑफर में यूजर 1,990 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर टीवी खरीद सकेंगे। इन ऑफर्स का लाभ कंपनी के सभी बैंक पार्टनर और आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर उठाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:- दमदार बैटरी और 4 कैमरे के साथ आया सैमसंग का सस्ता फोन, जानें डीटेल
>> वहीं Samsung 4K व 8K QLED TVs और Crystal अल्ट्रा-एचडी (4K) टीवी मॉडल्स पर 20 पर्सेंट तक का कैशबैक, एक्सटेंडेड वॉरंटी और 1,990 रुपये की शुरुआती ईएमआई ऑफर किया जाएगा।
>> अगर ग्राहक 64 इंच के QLED टीवी मॉडल्स या 75 इंच के Crystal 4K UHD टीवी मॉडल्स खरीदते हैं, तो उन्हें 22,999 रुपये का Galaxy A51 स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा।
>> वहीं, अगर यूजर्स 55 इंच के QLED टीवी मॉडल्स या 65 इंच के Crystal 4K UHD टीवी मॉडल्स खरीदते हैं तो उन्हें 18,999 रुपये का Galaxy A31 स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Realme Winter Sale: स्मार्टवॉच, वायरलेस इयरफ़ोन, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर 4 हज़ार रुपए तक की छूट

>> बता दें कि Samsung के QLED टीवी मॉडल्स पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी, एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी, 1 साल की अडिशनल पैनल वॉरंटी की जाती हैं।
>> इसके अलावा 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच के QLED टीवी मॉडल्स के साथ 48,990 रुपये तक का Samsung साउंडबार HW-Q800T या साउंडबार HW-Q900T (कीमत 99,990 रुपये) दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा टीवी मॉडल्स पर ही उपलब्ध कराए गए हैं।
ग्रामीण इलाकों में भी 55 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की मांग बढ़ी: Samsung
Samsung के कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन का कहना है कि साल 2020 में, बड़े-छोटे शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी 55 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की मांग में बढ़ोतरी हुई थी। कंस्यूमर ऐसी टीवी खरीदना चाहते हैं, जो घर पर ही बेहतर सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराए और साथ ही हाई-क्वॉलिटी ओटीटी कंटेंट भी उपलब्ध कराएं।
[ad_2]
Source link