[ad_1]
सैमसंग (Samsung) की Galaxy S21 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग इस सीरीज में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लाई है। सैमसंग की गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट इस बार वर्चुअली हुई है। गैलेक्सी एस 21 स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग ने इस इवेंट में अपने नेक्स्ट जेनरेशन ईयरबड्स Galaxy Buds Pro भी लॉन्च किए हैं। साथ ही, सैमसंग अपने ट्रैकिंग डिवाइस SmartTag और SmartTags+ भी लाई है।
Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत
Samsung ने 15 जनवरी से गैलेक्सी एस 21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में प्री-बुकिंग ओपन कर दी है। Galaxy S21 सीरीज फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर, फैंटम वायलेट, फैंटम व्हाइट, फैंटम ग्रे और फैंटम पिंक इन 6 शानदार कलर्स में उपलब्ध है। Samsung Galaxy S21 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,999 रुपये है।
वहीं, Galaxy 21+ की भारत में शुरुआती कीमत 81,999 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 85,999 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की भारत में कीमत 1,16,999 रुपये है।
स्मार्टफोन्स पर मिल रहे शानदार ऑफर
ग्राहक, Galaxy S21 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 जनवरी से सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में मिलेगा। साथ ही, 10000 रुपये तक के सैमसंग ई-शॉप वाउचर मिलेंगे। स्पेशल ऑफर के तहत प्री-बुक्ड कंज्यूमर्स अपनी पसंद के डिवाइस के साथ Galaxy Watch Active 2 या Galaxy Buds+ और ट्रैवल एडॉप्टर का कॉम्बो भी पा सकते हैं।
मिल रहा 10,000 रुपये तक का कैशबैक
इसके अलावा, ग्राहक 10,000 रुपये तक का HDFC Bank कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं या उनके पास 5,000 रुपये तक अपग्रेड बोनस हासिल करने का भी विकल्प है। ग्राहकों को Galaxy S21 Ultra पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, Galaxy S21+ पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जबकि Galaxy S21 स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 25 जनवरी से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी। जबकि 29 जनवरी से भारत में Galaxy S21 सीरीज की सेल शुरू होगी।
कुछ ऐसे हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन कंपनी की गैलेक्सी एस 21 सीरीज का बेस मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फ्लैट फुल HD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन, सैमसंग के आई कम्फर्ट शील्ड और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन One UI के साथ ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। Galaxy S21 स्मार्टफोन सभी मार्केट्स (अमेरिका को छोड़कर) में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आया है। अमेरिका में यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आया है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल AF कैमरा है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21+ में 4,800 mAh की बैटरी
Samsung Galaxy S21+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लैट फुल HD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Andorid 11 पर बेस्ड One UI पर चलता है। अमेरिका को छोड़कर दूसरे मार्केट्स में यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आता है। अमेरिका में यह स्नैपड्रैगन 888 के साथ आता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल AF कैमरा है। फोन में 4,800 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है।
गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
अगर गैलेक्सी एस 21 सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S21 Ultra की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और यह OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
[ad_2]
Source link