[ad_1]
भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में एक पुराने प्लेयर की नए अवतार में एंट्री होने जा रही है। बीते दिनों देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी आने वाली एसयूवी Tata Safari को लॉन्च करने की घोषणा की थी। अब इस एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे स्थित कंपनी के प्लांट में शुरू कर दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने इसके पहले यूनिट को प्लांट से रोल आउट किया है।
दरअसल, नई Tata Safari कंपनी द्वारा बीते ऑटो एक्सपो में पेश किए गए Gravitas ही है, कंपनी ने इसे नया नाम दिया है। इस नई एसयूवी को मशहूर Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के ग्रिल के साथ स्टेप्ड रूफ और आकर्षक टेलगेट्स दिए हैं जो कि इसे अल्ट्रा प्रीमियम लुक देते हैं।
इंजन: नई टाटा सफारी लंबाई में Harrier के मुकाबले तकरीबन 63mm लंबी और 80mm उंची होगी। इसके अलावां कंपनी इस एसयूवी को हैरियर से अलग करने के लिए इसे नए रंगों के साथ ही नए व्हील डिजाइन के साथ बाजार में उतार सकती है। इस SUV में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो कि 170hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी भविष्य में इसे फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी बाजार में लांच कर सकती है।
इंटीरियर: कंपनी ने नई Safari के इंटीरियर को प्रीमियम बनाने के लिए पूरी कोशिश की है। इसे Oyster White थीम पर सजाया गया है, इसके साथ इसमें एशवुड डैशबोर्ड भी दिया गया है। इसे खास पर एड्वेंचर और फन लविंग ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। हालांकि अभी इसके इंटीरियर के अन्य तकनीकी फीचर्स के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह मौजूदा Tata Harrier से काफी मिलता जुलता होगा।
तकरीबन दो दशकों के बाद Tata Safari की फिर से वापसी हो रही है, कंपनी ने इसे पहली बार साल 1998 में लॉन्च किया था। अब कंपनी एक बार फिर से इस नाम का जलवा भुनाने की कोशिश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी में एडवांस फीचर्स और तकनीक का प्रयोग करेगी। हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में यह साफ हुआ है कि कंपनी इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स दे रही है।
मिलेंगे यह खास फीचर्स: कंपनी इस एसयूवी में अपना सिग्नेचर स्टाइल ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड देगी। इसके अलावां इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, JBL के दमदार स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीसर्च दिया जाएगा। कंपनी इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ख्याल रखेगी, इस एसयूवी में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हिल डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड सीट ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कब लॉन्च होगी SUV: हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे इस महीने के अंत तक या फरवरी महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। बहुत जल्द ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जाएगी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ डीलरशिप द्वारा इसकी अनाधिकारिक बुकिंग ली जा रही है।
[ad_2]
Source link