[ad_1]
UP DElEd 2020 Result: डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से शनिवार शाम को जारी कर दिया गया। डीएलएड 2018 व 2017 बैच के 76 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को सफलता मिली है। 2018 बैच के 79831 पंजीकृत प्रशिक्षुओं में से 60881, जबकि 2017 बैच के 14528 प्रशिक्षुओं में से 10407 कुल (75.54 प्रतिशत) पास हुए हैं।
डीएलएड 2017 व 2018 के तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 व 2015 चतुर्थ सेमेस्टर, बीटीसी मृतक आश्रित चतुर्थ सेमेस्टर के कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम भी घोषित हुए हैं। नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग 2014-15 और 2015-16 बैच के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, डीपीएड 2014-15 और 2015-16 बैच के द्वितीय सेमेस्टर व सीटी नर्सरी 2015-16 बैच का रिजल्ट भी जारी किया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार परिणाम वेबसाइट updeledinfo.in पर देखा जा सकता है।
[ad_2]
Source link