[ad_1]

शाओमी (Xiaomi) की Mi 11 सीरीज का सबसे सस्ता फोन Mi 11 Lite हो सकता है। पिछले हफ्ते, Xiaomi ने चीन में Mi 11 को लॉन्च कर दिया है। स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट पर चलने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। उम्मीद है कि Mi 11 लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर वाला फोन होगा। वियतनाम के एक यूट्यूबर The Pixel के अनुसार, शाओमी फरवरी में Mi 11 Pro के लॉन्च के बाद Mi 11 लाइट लॉन्च करेगा। अगर लीक हुए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi 11 लाइट में पोको X3 के जैसा हार्डवेयर होगा। 

स्मार्टफोन में होगा स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट

शाओमी के Mi 11 Lite के बारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह Mi 11 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होने वाला है। अभी, शाओमी ने इस सीरीज का केवल एक फोन लॉन्च किया है जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर चलता है। वियतनाम के यूट्यूबर का कहना है कि Mi 11 लाइट को स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट पर चलाया जाएगा। ये वही प्रोसेसर है जो पहले पोको X3 में देखा गया था। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलने वाला है। 

 

ये भी पढ़ें:- 1000GB फ्री डेटा के साथ 20% ज्यादा डेटा, साल भर चलने वाले प्लान पर खास ऑफर

xiaomi mi 11 lite

Mi 11 लाइट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ होगा 6GB रैम

Mi 11 लाइट के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते चलें तो यह फोन 120Hz IPS LCD डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 6GB रैम से लैस होने वाला है। यह भी कहा जा रहा है कि फोन एंड्रॉइड 11-बेस्ड MIUI 12 पर चलेगा। Mi 11 Lite के लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि फोन के बाएं कोने में एक पंच-होल कटआउट है, यह 16MP वाल सेल्फी स्नैपर हो सकता है। हालांकि, 5G सपोर्ट न होने की वजह से फोन के प्रोसेसर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। चीन में, Xiaomi अपने सभी फोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करने की सोच रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में Mi 11 लाइट का प्रोसेसर अलग हो सकता है। 

 

ये भी पढ़ें:- ट्रंप ने चीन को दिया एक और झटका, 8 चाइनीज ऐप बैन करने का ऑर्डर, जानिए डीटेल

 

क्या होगी फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट

वहीं, अगर इसकी कीमत की बात करें तो Mi 11 लाइट के VND 75,00,000 (लगभग 23,500 रुपये) में लॉन्च होने की उम्मीद है। YouTuber ने दावा किया कि फरवरी में Mi 11 Pro लॉन्च होने के ठीक बाद मार्च में Mi 11 लाइट को लॉन्च किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here