[ad_1]

बर्ड फ्लू ने अब दिल्ली के चिड़ियाघर में भी दस्तक दे दी है। चिड़ियाघर के अंदर मृत पाए गए एक उल्लू के शनिवार को बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडेय ने शनिवार को बताया कि चिड़ियाघर में ब्राउन फिश उल्लू अपने पिंजरे में मृत मिला था। उसके नमूनों को जांच के लिए दिल्ली सरकार के पशु पालन इकाई को भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भोपाल स्थित आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच की गई जिसमें उसके एच5एन8 एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

पांडेय ने बताया कि केंद्र एवं दिल्ली सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देश के अनुसार चिड़ियाघर का सैनिटाइजेशन करने के साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है और यथासंभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिंजरों में रखे गए पक्षियों को अलग कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य एवं व्यहार की लगातार निगरानी की जा रही है। चूना,विरकोन-एस, और सोडियम हाइफोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है। पक्षियों के पैरों को दिन में नियमित अंतराल पर पोटेशियम परमेगनेट से साफ किया जा रहा है।

चिड़ियाघर में जानवरों को खिलाने के लिए मुर्गियों को लाने पर रोक लगा दी गई है, चिड़ियाघर के भीतर वाहनों की आवाजाही की पहले ही मनाही है और कर्मचारियों की भी आवाजाही नियंत्रित है।

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को राजधानी दिल्ली के पार्कों और झीलों में मृत मिले कौवों और बत्तखों के भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।  



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here