[ad_1]

Paneer Cheese Bread Roll Recipe: सुबह के नाश्ते में घर की महिलाएं अक्सर वो विकल्प चुनना ज्यादा पसंद करती हैं जो झटपट बनने के साथ उनके परिवार के लिए भी एक हेल्दी विकल्प भी हो। ऐसी ही एक झटपट बनने वाली हेल्दी रेसिपी का नाम है पनीर ब्रेड रोल रेसिपी। इस रेसिपी में ब्रेड का क्रिस्पी स्वाद और पनीर की सॉफ्टनेस दोनों शामिल है। यह नाश्ता बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद होता है। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी रेसिपी। 

पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए सामग्री :

वाइट या ब्राउन ब्रेड
-पनीर 
-प्याज
-टमाटर 
-धनिया 
-मिर्च 
-नमक 
-हल्दी 

-काली मिर्च 
-तेल/घी 

पनीर ब्रेड रोल बनाने की विधि :
सबसे पहले ब्रेड के किनारे काटकर अलग कर लें। इसके बाद पनीर को मैश कर लें। पैन में घी या तेल डालकर इसमें प्याज  को भूनें। फिर टमाटर डालकर भूनें। फिर इसमें नमक, हल्दी, मिर्च मिलाएं। अब इसमें मैश किया हुआ पनीर डालकर मिला लें। ऊपर से हरा धनिया और काली मिर्च डालकर गैस ऑफ कर दें। आप भरावन मिक्सचर में अपनी पसंद के हिसाब से जीरा, अजवाइन, बीन्स, भी डाल सकते हैं। मिक्सचर तैयार होने के बाद ब्रेड के अंदर इस मिक्सचर को डालकर लम्बाई में रोल को शेप देकर फ्राई या रोस्ट कर लें। आपके हेल्दी पनीर रोल्स तैयार हैं। ब्रेकफास्ट या टी ब्रेक में इस रेसिपी का मजा लें।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here