[ad_1]

आयकर विभाग (Income tax department) ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई ( China’s Huawei Technologies) के भारत में टैक्स योग्य आय को कम दिखाने के लिए खाताबही में कथित रूप से हेरफेरी का पता लगाया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने हाल में हुआवेई पर छापा मारा था।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी 15 फरवरी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के मुख्य व्यवसाय और ‘प्रमुख पदाधिकारियों’ के आवासीय परिसरों में की गई, जो दूरसंचार उत्पादों के वितरण और सॉफ्टवेयर विकास से जुड़ी सेवाएं देती है। सूत्रों ने कंपनी की पहचान हुआवेई के रूप में की है।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की यह कंपनी निवेशकों को कर रही कंगाल, 41 दिन में 50 फीसदी से अधिक गिर चुका है शेयर

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘समूह की अंतिम हिस्सेदारी पड़ोसी देश की एक विदेशी इकाई के पास है।’’ सीबीडीटी ने आरोप लगाया कि समूह ने ‘‘भारत में अपनी कर योग्य आय को कम दिखाने के लिए खाताबही में हेरफेर किया, जैसे मूल्यह्रास के प्रावधान, वारंटी के प्रावधान, संदिग्ध ऋण और अग्रिम आदि। जबकि इस कदम का कोई भी वैज्ञानिक / वित्तीय आधार नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ें- 40 दिन में 600% तक का छप्परफाड़ रिटर्न: ये 10 पेनी स्टाॅक निवेशकों पर बरसा रहे धन

बयान में आरोप लगाया गया, ‘‘जांच के दौरान, समूह ऐसे दावों के लिए कोई पर्याप्त और उचित कारण देने में विफल रहा है।’’ कंपनी ने तलाशी के दौरान कहा था कि वह भारतीय कानूनों का दृढ़ता से अनुपालन कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here