[ad_1]

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां कुछ लोग सड़कों पर घूम-घूम कर लाउडस्पीकर से ऐलान कर रहे हैं कि उनसे गलती हो गई और वो अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) जॉइन करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि वीरभूम जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता पूर्व में भाजपा जॉइन करने को लेकर सार्वजनिक तौर पर मांफी मांग रहे हैं। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता गांव के स्थानीय बाजार में मार्च करते नजर आए। लाउडस्पीकर पर एक कार्यकर्ता कह रहे थे कि ‘बीजेपी में शामिल होकर हमने गलती कर दी है। हमने स्थानीय पंचायत को बदनाम किया है। अब हम टीएमसी के साथ काम करना चाहते हैं।’

इधर वीरभूम जिले के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ध्रुव सारा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर ऐसा करवाया जा रहा है। ध्रुव सारा ने कहा कि ‘यह प्रजातंत्र के लिए शर्म की बात है। लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। हमारे जमीनी कार्यकर्ता डर के साये में रह रहे हैं। उन्हें जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’

ध्रुव सारा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का भी जिक्र किया है और कहा कि इस हिंसा में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था। हालांकि, राज्य सरकार ने बीजेपी के आरोपों पर उस वक्त जवाब दिया था कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है और हमले में टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ बड़े नेता भी टीएमसी में वापस जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि दीपेश विश्वास और सोनाली गुहा ने ममता बनर्जी को खत लिख कर उन्हें माफ कर देने की बात कही थी और पार्टी में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों नेताओं को जब टीएमसी ने चुनाव से पहले टिकट देने से इनकार कर दिया था तब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। 

संबंधित खबरें



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here