[ad_1]

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6.78% उछलकर 9,010 रुपये पर पहुंच गए। दरअसल, टाटा एलेक्सी के शेयर में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें MSCI द्वारा अपने मानक सूचकांक में फर्म को शामिल करने की बात  कही गई है। 

एडलवाइस अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि MSCI पांच नए स्टॉक को जोड़ सकता है और दो शेयरों को अपने मानक सूचकांक से हटा सकता है। टाटा एलेक्सी, जिंदल स्टील एंड पावर, वोल्टास, वरुण बेवरेजेज और एस्ट्रल को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, इंद्रप्रस्थ गैस और एमआरएफ (इंडिया) को बाहर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इस दिवालिया कंपनी को खरीदने के लिए अडानी, टाटा समेत 54 कंपनियों ने लगाई बोली, बढ़ेंगे शेयरों के भाव!

संबंधित खबरें

शेयर 9 हजार के पार

टाटा एलेक्सी का शेयर (Tata elexi share price) शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 7.55 फीसदी की तेजी के साथ 9,078 रुपये की नई ऊंचाई को टच कर लिया था। पिछले दो दिनों में लार्ज-कैप स्टॉक में 17.18 फीसदी की तेजी आई है। टाटा एलेक्सी का शेयर 8,440 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 8,460 रुपये पर खुला। इस साल की शुरुआत से शेयर 52.19 फीसदी बढ़ा है और एक साल में 237.07 फीसदी बढ़ा है। Tata Elxsi का स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी से अडानी-टाटा के नाम जुड़ते ही बढ़ गए शेयरों के भाव, 14 रुपये के पार स्टाॅक

सालभर में दिया 235% से ज्यादा का रिटर्न

बता दें कि Tata Elxsi के शेयर पिछले एक साल में 235.12% का जोरदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयर 30 मार्च 2021 को एनएसई पर 2,688.60 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब बढ़कर 9,010 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। इस साल 2022 में अब तक टाटा एलेक्सी का शेयर 52.88% भागा है, वहीं महीने भर में यह शेयर 37.25% ग्रोथ किया है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 22.77% की वृद्धि दर्ज की है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here