[ad_1]

पैन इंडिया एक्टर प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सुपर टैलेंटिड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्दी ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K)  में एक साथ नजर आएंगे। ‘प्रोजेक्ट के’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग आश्विन (Nag Ashwin) कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर नाग अश्विन ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से ट्विटर पर एक मदद मांगी, वहीं आनंद महिंद्रा ने मदद के लिए हाथ आगे भी बढ़ा दिया है। क्या है पूरा मामला, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

देश के लिए गर्व की बात

दरअसल नाग अश्विन ने आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर टैग करते हुए पोस्ट किया कि वो अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक बड़ी साइंस-फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट के बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में जिस दुनिया को दिखाया जाना है उसके लिए वो कुछ गाड़ियां तैयार कर रहे हैं जो अपने आप में अनोखी और आज की तकनीक से आगे हैं। अगर ये फिल्म वैसा करिश्मा करती है जैसा हमने सोचा है, तो ये हमारे देश के लिए गर्व की बात होगी। 

आनंद महिंद्रा से मांगी मदद

नाग अश्विन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं आपको बहुत मानता हूं, हमारे पास योग्य, इंजीनियरों और डिजायनरों की भारतीय टीम है, लेकिन इस फिल्म का स्तर इतना बड़ा है कि इसमें हमें आपकी मदद की जरूरत है। इतनी बड़ी फिल्म बनाने का प्रयास आज से पहले कभी नहीं हुआ है और हमें बहुत खुशी होगी कि आप इस भविष्य को रचने में हमारी मदद करें।’

 

आनंद महिंद्रा का जवाब

आनंद महिंद्रा ने नाग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘नाग अश्विन आपके भविष्य की गाड़ियों के सपने में मदद करने के मौके के लिए मैं कैसे मना कर सकता हूं। मुझे पूरा विश्वास है, हमारे चीफ ऑफ ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट वेलु महिंद्रा आपकी मदद करेंगे। वेलु ने XUV700 डेवलप करके पहले ही भविष्य की दुनिया में अपना कदम रख दिया है।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here