[ad_1]

Cryptocurrency Prices: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां एक तरफ आज बिटकॉइन (Bitcoin), ईथेरियम, बीएनबी समेत क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं, वहीं कुछ ऐसे क्रिप्टो कोटन भी हैं जिनमें शानदार उछाल नजर आ रहा है। 

Krause कोटन में तेजी

Coinmarket.com के मुताबिक, आज सबसे अधिक Krause नामक टोकन में तेजी है। खबर लिखे जाने तक इस क्रिप्टो कोटन में 2445.02 फीसदी की जोरदार तेजी थी। टोकन की कीमत 18.73 डाॅलर पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में इस Krause की ट्रेडिंग वाॅल्युम में 2270.00% का उछाल रहा। हालांकि, मार्केट कैप का कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। 

यह भी पढ़ें- गजब का रिटर्न: इस पेनी स्टॉक ने 50,000 रुपये के निवेश को महज 6 महीने में बना दिया 4 करोड़ 

दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी में गिरावट

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट है। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन की कीमत 38,877.72 डाॅलर पर आ गई है। वहीं, ईथेरियम की कीमत में 4 फीसदी की गिरावट है और यह 2,619.62 डाॅलर पर कारोबार रहे। इसके अलावा शिबा इनु, डाॅगकाॅइन में भी गिरावट है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटे में 4.83% डाउन हुआ है और यह 1.74 ट्रिलियन डाॅलर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी में लगा सकते हैं दांव, 575 रुपये पर जाएगा शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here