[ad_1]

हाईकोर्ट ने राजस्थान पुलिस में एसआई की भर्ती में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं देने पर राज्य सरकार व राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने गृह सचिव, डीजीपी, आरपीएससी सचिव व कार्मिक विभाग सचिव को नोटिस जारी किया है। 

याचिकाकर्ता का कहना है कि एक जनवरी 2022 को वह ऊपरी आयु सीमा पार कर रहा है जिसके कारण उसे भर्ती की चयन प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। जबकि 17 मई 2018 की नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती में चार साल की छूट दी गई है। यह भर्ती पांच साल बाद हो रही है और इससे पहले भर्ती 2016 में ही हो रही है। इसलिए उसे 859 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। 

कोर्ट ने अभ्यर्थी का आवेदन पत्र निरस्त नहीं करने का निर्देश भी दिया है। 

RPSC SI Recruitment 2021 से जुड़ी खास बातें – 
आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा – 20 वर्ष से 25 वर्ष ( आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी)

आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष 
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

परीक्षा का स्थान एवं माह
परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में बाद में सूचना दी जाएगी। 

वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल एल-11 , ग्रेड पे – 4200 रुपये । 

चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

परीक्षा का पैटर्न 
लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
– सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – 350 रुपये  
– राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए – 250/- रुपये 
– समस्त दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदन के लिए – 150/- रुपये 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here