[ad_1]

Rakesh Jhunjhunwala Portfolios: दलाल स्ट्रीट में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति में सिर्फ दो शेयरों की वजह से 861 करोड़ रुपये की उछाल देखने को मिली। आइए जानते हैं कि कौन से वो शेयर हैं जिसकी वजह से राकेश झुनझुनवाला की आमदनी बढ़ी है? 

होली से एक दिन पहले 17 मार्च को Titan कंपनी के एक शेयर की कीमत 2587.30 रुपये से बढ़कर 2706 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच गई। यानी करीब 118.70 रुपये प्रति शेयर की उछाल देखने को मिली। ठीक इसी तरह स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के एक शेयर की कीमत 608.80 रुपये से बढ़कर 641 रुपये प्रति शेयर हो गई। इस कंपनी में 32.20 रुपये प्रति शेयर की उछाल देखी गई है। आइए जानते हैं कि इन दोनों कंपनियों में ‘बिग बुल’ की कितनी हिस्सेदारी है? 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: सप्ताहभर में सोने के दाम में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, चेक करें रेट्स

टायटन के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2021 तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी का 3,57,10,395 शेयर्स है। यानी करीब 4.02 प्रतिशत की हिस्सेदारी उनके पास है। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 टायटन शेयर या 1.07% की हिस्सेदारी उनके पास है। पति-पत्नी के पास मिलाकर 5.09 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। अगर हम इसे शेयरों की कीमतों में आए उछाल को देखते हुए कैलकुलेट (118.70×452,50,970) करें तो यह 537 करोड़ रुपये होगा। 

वहीं, बिग बुल के पास स्टार हेल्थ कंपनी का 10,07,53,935 शेयर्स हैं। अगर हम 17 मार्च को एक शेयर की कीमत में आए उछाल को देखते हुए कैलकुलेट करें तो करीब 324 करोड़ रुपये की उछाल संपत्ति में देखने को मिली। यानी दोनों कंपनियों की वजह झुनझुनवाला की संपत्ति में 861 करोड़ रुपये की उछाल आई है।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here