[ad_1]

फ्रांस की ऑटोमेकर कंपनी रेनो ने हाल ही में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ काइगर (Renault Kiger) लॉन्च की है। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो कार पर करीब 2 महीने (6 से 8 हफ्तों) तक का वेटिंग पीरियड हो गया है। indiacarnews के मुताबिक, सबसे ज्यादा डिमांड डुअल टोन कलर वेरिएंट की है। बता दें कि कार कुल 6 कलर ऑप्शन- प्लैनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट ग्रे, कैसपियन ब्लू, महागनी ब्राउन और रेडिएंट रेड में आती है। 

क्या है कार की कीमत 
Renault Kiger कुल चार ट्रिम्स (RXE, RXL, RXT, और RXZ) में आती है, जिनमें अलग-अलग इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ कुल 24 वेरिएंट मिलते हैं। कार के सबसे सस्ते RXE 1.0L ENERGY MT बेस मॉडल की कीमत 5.45 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल (RXZ X-TRONIC (CVT) 1.0L TURBO DUAL TONE) के लिए 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) चुकाने पड़ते हैं। 

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar से TVS Apache तक, ये हैं 180cc वाली धांसू मोटरसाइकिल

मिलते हैं दो इंजन ऑप्शन
बता दें कि कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। एक इजंन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो इंजन है। पहला इंजन  72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं  टर्बो इंजन 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा खरीदा जा रही Hero की ये बाइक, देखें टॉप-10 मोटरसाइकिल्स की पूरी लिस्ट

मिलते हैं शानदार फीचर्स
कार में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, PM2.5 एयर फिल्टर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स वाला Arkamys ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, पावर फोल्डिंग ORVMs, LED हेडलैप्स और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्ज शामिल हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here