[ad_1]

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक खास रिचार्ज प्लान को वापस लेकर आई है। BSNL का यह 398 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने यह रिचार्ज प्लान जनवरी में पेश किया था। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती थी। यह बात टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

30 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा
हालांकि, जब जनवरी में BSNL का यह रिचार्ज प्लान पहली बार आया था, उस समय यह केवल चेन्नई और हरियाणा सर्किल्स के लिए सीमित था। लेकिन, अब BSNL ने अपने इस रिचार्ज प्लान को देश भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। 398 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। BSNL के इस 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान में बिना किसी स्पीड बाध्यता के अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। 

यह भी पढ़ें- 6,000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन Tecno Spark 7 लॉन्च, कीमत 7,499 से शुरू

लिमिटेड पीरियड के लिए है यह प्रमोशनल ऑफर 
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह BSNL का प्रमोशनल ऑफर है। मतलब यह है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध होगा। टेलिकॉम कंपनी BSNL ने बताया है कि यह प्लान लॉन्च के शुरुआती 90 दिन के लिए उपलब्ध होगा। BSNL का यह प्लान देश भर में 10 अप्रैल 2021 से उपलब्ध होगा। इस हिसाब से यह प्लान 9 जुलाई 2021 को बंद हो जाएगा। बीएसएनएल ने हाल में कई नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी पिछले दिनों 699 और 2399 रुपये के प्रमोशनल प्रीपेड प्लान्स 1 अप्रैल 2021 से लेकर आई है। 699 रुपये वाला प्लान 29 जून 2021 तक उपलब्ध होगा। वहीं, 2,399 रुपये वाला प्लान 30 मई 2021 तक उपलब्ध होगा।   

यह भी पढ़ें- Vi का 299 रुपये वाला प्लान, लोकेशन ट्रैकिंग समेत कई बेनिफिट्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here