[ad_1]

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी के प्रमोटर्स (ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप और भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप) और बाहरी इनवेस्टर्स से 14,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया अपने प्रमोटर्स या उनकी संबंधित इकाइयों को 13.30 रुपये प्रति शेयर पर प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। 

वोडाफोन ग्रुप देगा 3,375 करोड़ रुपये

4,500 करोड़ रुपये में वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी 3,375 करोड़ रुपये होगी। वोडाफोन ग्रुप ने एक अलग बयान में कहा है कि ग्रुप अपने हिस्से का भुगतान इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी हिस्सेदारी की आंशिक बिकवाली से मिले फंड से करेगा। वोडाफोन-आइडिया के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में  6.1 फीसदी के उछाल के साथ 11.08 फीसदी पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला ने इन शेयरों पर लगाया है दांव, अब कई स्टॉक 52 हफ्ते के लो पर

वोडाफोन ग्रुप ने इंडस टावर्स में स्टेक बेचकर जुटाए 1,420 करोड़

कंपनी बोर्ड ने 13.30 रुपये प्रति शेयर पर यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्राइम मेटल्स लिमिटेड (वोडाफोन ग्रुप एंटिटीज और प्रमोटर्स ऑफ द कंपनी) और ओरिआना इनवेस्टमेंट्स Pte लिमिटेड को प्रेफरेंशियल बेसिस पर 3,38,34,58,645 तक इक्विटी शेयर्स इश्यू करने की मंजूरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपये और जुटाने की मंजूरी दी है। अपने बयान में वोडाफोन ग्रुप ने कहा है कि उसने 226.84 रुपये प्रति शेयर पर इंडस टावर्स में अपनी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,420 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

यह भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा सरकारी कंपनी का ये स्टॉक, 217 रुपये पर पहुंचेगा शेयर, एक्सपर्ट ने खरीदने को कहा

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here