[ad_1]

भारतीय बाजार में जितनी डिमांड नई गाड़ियों की है, इतनी ही पुरानी गाड़ियां भी बिकती हैं। सेकेंड हैंड गाड़ियों का फायदा है कि यह आपके बजट में भी फिट हो जाती हैं, साथ ही इसकी कीमत भी नई कार के मुकाबले कम गिरती है। अगर आप भी 1 लाख से कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इन्हें सेकेंड हैंड गाड़ियों की अलग-अलग वेबसाइट से लिया गया है। इसके लिए लोकेशन हमने दिल्ली रखी है। 

2008 Maruti Wagon R Vxi (कीमत 95,000 रुपये)

साल 2008 के रजिस्ट्रेशन वाली यह वैगनआर cardekho पर बिक रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,64,764 किलोमीटर चली है। इसमें 1061cc का इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़ें: ये हैं ₹80 हजार से सस्ती 5 बाइक्स, 75kmpl तक का माइलेज, फीचर्स भी जबर्दस्त 

Hyundai Santro 2008 (कीमत 98,000 रुपये)

इस हुंडई सेंट्रो कार का विज्ञापन olx पर दिया गया है। कार की कीमत 98 हजार रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। विक्रेता का दावा है कि इसमें सभी ओरिजनल पार्ट्स और ओरिजनल पेंट है। कार का इंजन शांत और स्मूद है। 

Chevrolet Spark LS 1.0 2010 (कीमत 98,500 रुपये)

इस शेवरले स्पार्क कार का विज्ञापन droom वेबसाइट पर दिया गया है। कार की कीमत 98,500 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। कार का इंजन 63bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ बिकी यह 7 सीटर कार, फरवरी में हजारों ने खरीदी, पेट्रोल के साथ CNG में भी उपलब्ध

Maruti Zen Estilo 1.1 LXI BSIII (कीमत 88,888 रुपये)

इस मारुति जेन कार का विज्ञापन zigwheels वेबसाइट पर दिया गया है। कार की कीमत 88,888 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। कार का इंजन 64bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Hyundai i10 Era 2008 (कीमत 96,038 रुपये)

इस हुंडई आई10 कार का विज्ञापन droom पर दिया गया है। कार की कीमत 96,038 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88 हजार किलोमीटर चली है। इसमें 1086cc का इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here