[ad_1]

एसयूवी और हैचबैक (SUV and Hatchback) गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के बीच सेडान गाड़ियों की मांग काफी कम हो गई है। जनवरी महीने में सेडान का मार्केट शेयर सिर्फ 10 फ़ीसदी रह गया है। हालांकि फिर भी कुछ मॉडल्स हैं जिन्हें ग्राहक अभी भी काफी पसंद कर रहे हैं। यहां हम आपको जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुज़ुकी डिजायर एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है। कंपनी ने इस कार की 14,976 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि दिसंबर के मुकाबले 4000 यूनिट्स ज्यादा है। वहीं पिछले साल जनवरी की बात करें, तो उस समय कंपनी ने सिर्फ 15,125 यूनिट्स बेची थीं। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 89 bhp और 113 Nm पीक टॉर्क देता है। इसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होकर 9.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

यह भी पढ़ें: Maruti की इस सस्ती हैचबैक का धमाल, जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी, कीमत ₹5.18 लाख से शुरू

Honda Amaze
होंडा ने कुछ समय पहले ही अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। यह कंपनी के लिए एक सबसे सक्सेसफुल मॉडल में से एक रही है। जनवरी में सेडान की 5,395 यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि यह जनवरी 2021 में बेची गई 5,477 यूनिट के मुकाबले थोड़ी कम है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल (90PS/110Nm) और 1.5-लीटर डीजल (100PS/200Nm) इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी कीमत 6.38 लाख रुपये से शुरू होकर 11.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

यह भी पढ़ें: लॉन्चिंग के 1 महीने बाद महंगी हो गई यह SUV, कंपनी ने 1 लाख रुपये तक बढ़ाए दाम

Honda City
यह कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। पांचवी जनरेशन होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। बीते महीने इस सेडान की 3,667 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2021 के मुकाबले 8 फ़ीसदी कम है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल (121PS/145Nm) और 1.5 लीटर डीजल (100PS/200Nm) इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। सेडान की कीमत 11.23 लाख रुपये से शुरू होकर 15.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here