[ad_1]

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के चलते हमारे ऑनलाइन अकाउंट्स की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है। सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर बैंक अकाउंट तक, हमें ढेर सारे पासवर्ड याद रखने पड़ते हैं, जो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने पासवर्ड को वेब ब्राउज़र पर सेव करके रखते हैं, ताकि उन्हें बार-बार पासवर्ड डालने की झंझट ना हो। हालांकि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

एक झटके में हो सकते हैं “बर्बाद” 

आसान शब्दों में समझें तो अपने पासवर्ड को ऑनलाइन सेव करने से आपके सभी अकाउंट की सिक्योरिटी सिर्फ वेब ब्राउजर पर निर्भर करती है। वहीं अगर आप Sync ऑप्शन चुन लेते हैं तो उसका मतलब होगा कि आपके पासवर्ड फोन, लैपटॉप समेत उन सभी डिवाइस पर उपलब्ध हो जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल करते हैं। किसी वजह से अगर कोई आपके अकाउंट को हैक करता है तो उसे एक या दो नहीं, आपके सभी अकाउंट्स का एक्सेस मिल जाएगा जो बेहद खतरनाक है।

यह भी पढ़ें: मिल गया तोड़! फोन लॉक करने की भी जरूरत नहीं, ऐसे छिपाएं अपनी WhatsApp चैट

इस तरह सेफ रखें अपने पासवर्ड

1. आपको सेव किए गए सभी पासवर्ड जैसे कि फेसबुक, आउटलुक, जीमेल और सबसे जरूरी अपने बैंक खाते के पासवर्ड को Google के सेव्ड पासवर्ड मैनेजर से हटा देना चाहिए।

2. इसके लिए आपको गूगल पर Google Password Manager टाइप करना होगा और यह आपको वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा। यहां आप सभी सेव किए गए पासवर्ड की लिस्ट देख सकते हैं। जब आप सेव्ड पासवर्ड वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो यह आपको जीमेल पासवर्ड डालने के लिए कहेगा। ऐसा करने के बाद, यह आपको पासवर्ड हटाने का विकल्प देगा।

यह भी पढ़ें: स्लो Wi-Fi से परेशान? बदल डालिए ये सेटिंग, चुटकियों में डाउनलोड होगी बड़ी-बड़ी फाइल्स

3. हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन सिस्टम इनेबल रखें। जब भी हो सके, सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। इससे हैकर के लिए आपके सिस्टम तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

4. आप recovery information ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो आपके लिए पासवर्ड तभी इनेबल करेगा जब आप कुछ पर्सनल सवालों का जवाब देंगे।

5. हालांकि, आप उन अकाउंट्स के पासवर्ड सेव रख सकते हैं, जिनमें कोई पर्सनल जानकारी नहीं छिपी हो। 

6. अगर आप किसी वजह से सेव पासवर्ड हो नहीं हटाना चाहते, तो आप नियमित रूप से अपने सभी पासवर्ड को अपडेट करते रहें। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here