[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 10 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। आयोग के कार्यालय में संबधित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मई से बढ़ाकर 17 मई (शाम 5 बजे तक) कर दी गई है।

 बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं मुख्य परीक्षा 5 जून को संभावित है। बीपीएससी 66वीं प्राम्भिक परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी। इसमें हिन्दी (100 अंक) और दो पेपर सामान्य अध्ययन (300-300 अंक) शामिल हैं। इसके अलावा आयोग की अधिसूचना में दिए गए 34 विषयों में से किसी एक विषय को रखना अनिवार्य है। यह 300 अंकों का होगा। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि अभी छात्रों के पास काफी समय है। नियमिय तौर पर लिखने का अभ्यास करें। नोट्स भी बनाएं।
 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here