[ad_1]

Gold Price Today 28th March:  शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रहा है। आज यानी सोमवार को चांदी 909 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर  67782 रुपये प्रति किलो की दर से खुली तो 24 कैरेट सोना 269 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर  51653 रुपये पर खुला।

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 4473 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8218  रुपये प्रति किलो ही सस्ती है। 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 239  रुपये सस्ता होकर 51653 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 532021 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69815 रुपये प्रति किलो मिलेगी। 

संबंधित खबरें

Bharat Bandh: सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन ‘भारत बंद’, जानें क्या होगा आप पर असर

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51544 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52989  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।  वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48733 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38740 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 39902 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30217 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31123 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here