[ad_1]

भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 96 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। इस सीरीज जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने पहली बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है। 

इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम ने 12वीं बार अपनी विपक्षी टीम का व्हाइटवॉश कर दिया है। भारतीय टीम 12 बार टीम कम से कम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सामने वाली टीम का सूपड़ा साफ किया है। वनडे इंटरनेशनल सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करके नए कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। 

 

 


 

एमएस धोनी और विराट कोहली ने 3-3 बार वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा एक-एक बार कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने भी वनडे सीरीज में अपने सामने वाली टीमों को व्हाइटवॉश किया है। हालांकि, ये पहला मौका है जब भारत की टीम ने वेस्टइंडीज को तीन या इससे ज्यादा मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ किया हो।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here